Sambhal News : एएसपी अनुकृति शर्मा ने किया थाना बहजोई में औचक निरीक्षण, अभिलेखों से लेकर महिला हेल्प डेस्क तक परखी व्यवस्थाएं

Sambhal : कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत व जनसेवा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) सम्भल अनुकृति शर्मा ने थाना बहजोई का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन में किया गया।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने में प्रचलित समस्त अभिलेखों की गहन समीक्षा की। अभिलेखों के अद्यतन,सुरक्षित व सुव्यवस्थित रख-रखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां महिलाओं व बालिकाओं से जुड़ी शिकायतों के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।

इसके साथ ही हवालात की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई। सम्पत्ति गृह (मालखाना) में दर्ज प्रविष्टियों,रख-रखाव एवं अभिलेखीकरण की स्थिति का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। बैरक व थाना कार्यालय का निरीक्षण कर स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने पर बल दिया गया।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखी जाए, अभिलेखों का समयबद्ध संधारण किया जाए तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।पुलिस प्रशासन के इस औचक निरीक्षण से थाने की कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता व अनुशासन आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment