सम्भल : हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट (Human Care Charitable Trust) ने गरीब, कमजोर, असहाय, निर्धन लोगों को हर साल की तरह इस साल भी लिहाफ व कंबल वितरित करने का फैसला लिया गया।
उपनगरी सरायतरीन मे ट्रस्ट संस्थापक ‘नाज़िश नसीर खाँन’ ने बताया कि गरीब, कमजोर, असहाय, निर्धन व ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना हर इंसान का फर्ज है, अगर हम अपने रोजाना के खर्चों में से कुछ धन निकाल कर गरीबों, ज़रूरमंदो की मदद करे तो काफी हद तक ज़रुरमंदों की ज़रुरते पूरी हो सकती है, ठंड अपने चरम पर है मगर अभी तक बहुत से गरीब लोगों के पास सर्दी से बचने का कोई इंतेजाम नही है, अगर समाज के जिम्मेदार उन परिवारो की परेशानियों का एहसास करते हुए कुछ मदद करे तो गरीब परिवारों को काफी राहत मिल सके।

मु. फ़हीम ने बताया कि हर साल अनेक गरीब व असहाय लोग ठंड से बचाव का सामान न होने के कारण अपनी जिंदगी खो देते है। नौजवानो से अपील की दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर समाज सेवा मे अपनी टेलंट का इस्तेमाल करें ताकि दिली सुकून मिल सके। अगर हमारी कोशिशों से किसी की जरूरत पूरी होती है तो यह हमारे लिए फक्र की बात है।
ट्रस्ट ने हर साल की तरह इस साल भी गरीब व असहाय लोगो को सर्दी से बचाव के लिये लिहाफ व कंबल बांटने का फैसला लिया है। इस अवसर पर मु. मुमताज, हाफिज़ इल्यास, ज़िया उर कमर, माहे आलम, रईस खां, नाज़िश मियां, डा. ज़ीशान आदि मौजूद रहे।










