Badaun : बदायूं में आज सोमवार को एक अजब-गजब प्रर्दशन हुआ। यहां शहर के अंबेडकर छात्रावास में स्थित ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई पिछले कुछ दिनों से बाधित चल रही है, और लीकेज की समस्या के मद्देनजर ये सप्लाई रोकी गई थी। जिम्मेदारों ने दो दिनों के भीतर पानी सप्लाई चालू करने का अश्वासन दिया था, लेकिन 5 दिनों बाद भी पानी सप्लाई चालू नहीं की जा सकी।
इससे नाराज होकर शहर के वार्ड नंबर 18 के सभासद मोहित सक्सेना,वार्ड नंबर 15 के सभासद मुकेश साहू और वार्ड नंबर 27 के सभासद नाजरीन के पति छोटे सोमवार को अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। वहां कार्य प्रगति से आक्रोशित होकर तीनों ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए।

उक्त तीनों का आरोप था कि कार्य को दो दिनों में ही अतिरिक्त लैबर लगाकर पूर्ण किया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और फिर वो सभी कुछ अन्य अपनी मांगों के लिए अजब-गजब ओवरहेड टैंक पर चढ़कर प्रर्दशन करते नजर आए। कहने लगे कि जब तक मांग पूरी नहीं की जाती तब तक वह ओवरहेड टैंक से नहीं नीचे उतरेंगे।
मामले की सूचना के बाद थाना सिविल लाइंस पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी,कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्हें काफी समझा बुझाकर पानी के ओवरहेड टैंक से बामुशिक्ल नीचे उतारा और गया। इस बीच बड़ी संख्या में वहां भीड़ जमा रही, लेकिन इस मामले को लेकर चर्चा ये है कि सभासद खुद ही समस्या का समाधान कराने के पर्याप्त थे उन्हें आखिर प्रर्दशन की जरूरत क्यों आन पड़ी।










