Vigilance Awareness Week 2025 : सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर सेमिनार का हुआ आयोजन

Vigilance Awareness Week 2025 : गुरूवार अक्टूबर 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के उपलक्ष्य में दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र स्थित सम्मेलन कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी, रांची के स्वामी भवेशानंद जी महाराज, डीएवी स्कूल कथारा के प्रधानाचार्य डॉ० गुलाम नबी खान, तथा केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल की शिक्षिका सुश्री दिव्या सरोज उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंडएम) मधुकर श्रीवास्तव तथा महाप्रबंधक राजेश विश्वास द्वारा संजीवनी वृक्ष भेंट कर एवं सॉल ओढ़ाकर किया गया।

इसके उपरांत डीवीसी सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबूबूल हक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा सेमिनार के विषय “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” पर प्रकाश डाला।

सेमिनार में डीवीसी के उपमहाप्रबंधक अखिलेन्दु सिंह, प्रबंधक चंचला कुमारी, डीएवी स्कूल कथारा के प्राचार्य डॉ० गुलाम नबी खान, तथा केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल की शिक्षिका सुश्री दिव्या सरोज ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

इसके पश्चात स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन को यथासंभव सरलता, ईमानदारी एवं सादगी के साथ जीना चाहिए।

अंत में वरिष्ठ महाप्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक राजेश विश्वास ने विषय पर अपने विचार साझा किए तथा संयुक्त रूप से स्वामी जी महाराज को मोमेंटो एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डीवीसी के अनेक अधिकारीगण – उपमहाप्रबंधक सोमेन मंडल,अजय केस, नरेश मुरास्कर, अखिलेन्दु सिंह, अबुजर सिवली, अभिजीत दुले, सरफराज शेख, प्रशांत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राहुल साहा, राहुल सिंह, इमोन मल्लिक, देव प्रसाद खान, सूरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) कालीचरण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यसमिति सदस्य — ए. एम. एम. कैफी, अर्घा बसु एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डीवीसी के दीनानाथ शर्मा द्वारा किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment