Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अपराधियों का नया सिरमौर उभरकर सामने आया है। गुरुवार रात लखनऊ के कामता चौराहे से बहराइच के लिए बुक की गई एक वैगनआर कैब को चार असलहाधारी बदमाशों ने लूट लिया। कैब ड्राइवर प्रदीप पर बदमाशों ने खूब कहर बरसाया। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी प्रदीप अपनी वैगनआर कार से भाड़े पर यात्रियों को ला रहे थे । रात करीब 12 बजे चार संदिग्ध युवकों ने लखनऊ के कामता चौराहे से बहराइच के लिए कार बुक की। वे गाड़ी में सवार होकर निकल पड़े।
रास्ते में साजिश रंग लाई

कुछ दूर चलने के बाद जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौढा मोड़ के पास पहुंचते ही बदमाशों ने अपना असली रंग दिखा दी। उन्होंने प्रदीप को लोहे के रॉड और असलहों से पीटना शुरू कर दिया। डर के मारे चुपचाप सहते रहे प्रदीप को बंधक बनाकर पीछे की सीट पर ठूंस दिया। एक बदमाश ने गाड़ी की कमान संभाली और स्पीड बढ़ा दी।
कैसरगंज कस्बे के पास नवीन गल्ला मंडी से गुजरते हुए बदमाशों ने गुथिया गांव मार्ग पर मोड़ लिया। लगभग एक किलोमीटर अंदर गुथिया मोड़ पर रात 1:45 बजे प्रदीप को सड़क पर पटक दिया। जाते-जाते उनका मोबाइल फोन भी लूट लिया। किसी तरह प्रदीप पैदल चलकर 45 मिनट बाद कैसरगंज थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी।
पेट्रोल पंप पर रुके लुटेरे, CCTV ने खोला राज
लूट के बाद हौसला बुलंद बदमाश कैसरगंज क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर रुके, जहां CCTV में उनकी साफ तस्वीर कैद हो गई। इस फुटेज से पुलिस को अहम क्लू मिला है। लुटेरे हथियारों से लैस दिख रहे हैं।
पुलिस हाईअलर्ट, कई टीमें लगीं
सूचना पाते ही कैसरगंज थाने में हड़कंप मच गया। सीओ राजू खोखर, प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा, स्वाट प्रभारी मनोज कुमार सिंह यादव व भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रदीप को साथ लेकर लखनऊ से कैसरगंज तक के सैकड़ों CCTV खंगाले गए।
सीओ के नेतृत्व में स्वाट सहित तीन विशेष टीमें गठित कर दी गईं। जिले के सभी चेकपोस्टों पर वाहन चेकिंग तेज। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की भी मदद ली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। CCTV व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से आरोपियों की शिनाख्त हो रही है। शीघ्र कार बरामद कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित ड्राइवर की जुबानी
घटना के बाद आहत प्रदीप ने बताया, “वे चारों जवान लग रहे थे। रास्ते में अचानक हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चुप रहा। मोबाइल लेकर भागे।” स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। कैब चालक संगठन ने सुरक्षा की मांग की है।
पिछले घटनाक्रम याद दिलाते पुराने मामले
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जैसे 2021 में ओला कैब लूटी गई थी। पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है।
जांच में प्रगति की उम्मीद
पुलिस के आश्वासन से इलाके में राहत, लेकिन लोग सतर्क। अगर आपको कोई सुराग मिले तो तुरंत सूचना दें।










