महिला की पिटाई: गाली गलौज और बदतमीजी का विरोध करना एक महिला को भारी पड़

युवक ने खुलेआम महिला की जमकर पिटाई कर डाली, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला को गाली गलौज और बदतमीजी का विरोध करना उस समय भारी पड़ गया, जब आरोपी युवक ने महिला की सरेराह जमकर पिटाई कर डाली। यह पूरी घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोप युवक को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरसअल घटना नहीं मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित नवाबपुरा मोहल्ले की है। जहां की रहने वाली साबरीन नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में खाला के बेटे शोएब ने इसलिए मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला, क्यूंकि साबरीन ने शोएब के द्वारा उसे दी जा रही गाली गलौज और बदतमीजी करने का विरोध किया था। जिसके चलते आरोप है कि शोएब ने अपने भाई सावेज के साथ मिलकर शराब के नशे में साबरीन के साथ जमकर पिटाई की थी, पिटाई की ये घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जैसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह खुलेआम आरोपी युवक पीड़ित महिला की जमकर पिटाई करता नज़र आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीती 15 सितंबर की है घटना के बाद पीड़ित महिला साबरीन ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक शोएब को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिसकी जानकारी देते हुए जहां सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि यह वीडियो दिनांक 15 सितंबर का दोपहर दोपहर 12:00 के लगभग की है और वीडियो कुकड़ा मोहल्ला नवाबपुरा नई मंडी की है। यह वीडियो जब देखा गया, तो इस वीडियो में जो तथ्य सामने आया भूरा और शोएब दोनों आपस में खाला के भाई हैं। यह किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे उसी समय जो भूरा नाम का व्यक्ति है उसकी पत्नी सबीन आई और अपने पति को बीच बचाव में उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट कि यह घटना हुई है, जो वीडियो बना है सबीन की तरफ से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मारपीट करने वाले शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा उस पर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है पूरे प्रकरण की पुलिस द्वारा अभी जांच चल रही है प्रार्थना पत्र में महिला ने बदतमीजी करना भी बताया है तो उन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है ओर अभी विवेचना जारी है आगे के जैसे भी साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी।

वही पीड़ित महिला साबरीन का आरोप है कि यह दारू पीकर आया है हमारे घर पर आकर इसने बदतमीजी की है। मेरे साथ में गाली दी है हमें हमने कहा गाली क्यों दे रहे हो यहां पर खड़े होकर इन्होंने मेरे साथ फिर बदतमीजी की मेरे कपड़े फाड़े गली में खींचकर इन्होंने मुझे बुरी तरह मारा हमने पुलिस में शिकायत की है पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया इनको छोड़ दिया है जिसने मारपीट की उसका नाम शोएब है। यह हमारा आपस में रिश्तेदार है इसमें हमें तमंचा भी दिखाया था बोल रहा था कि आपकी छाती में गोली मार देंगे अभी भी धमकी दे रहा है तमंचा दिख रहा है बोल रहा है जहां भी दिखोगे गोली मार दूंगा इसके दो भाई भी इसके साथ थे एक सावेज और एक शादाब मैं यह चाहती हूं यह छोड़ क्यों गया है यह दोबारा पकड़ा जाना चाहिए।

Other Latest News

Leave a Comment