एनएसयूआई के बैनर तले धनबाद के लाहरडीह मोड एवं कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एंव युवा दिलों की धड़कन जननायक आदरणीय राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत् धनबाद पहुंचे वहीं लाहरडीह मोड़ पर छात्र नेता मो सलाउद्दीन अंसारी ने एनएसयूआई के झंडे तले अपने समर्थकों एंव छात्रों के साथ किया जोरदार स्वागत।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो मणिपुर से आरंभ हुई और ये मुंबई तक जाएगी। आज धनबाद आगमन पर हलकट्टा स्थित विश्राम स्थल से धनबाद की और आदरणीय राहुल गांधी का काफिला जाने के क्रम में लाहरडीह मोड़ पर छात्र नेता मो सलाउद्दीन अंसारी एंव उनके समर्थकों ने NSUI के झण्डा लहराते हुए जननायक राहुल गांधी जी का स्वागत किया। स्वागत स्थल पर युवा कांग्रेस के नेतागण, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी, जेएमएम नेता एंव कार्यकर्ता, छात्र कांग्रेस NSUI के सभी प्रखंड प्रमुख एंव छात्र नेतागण, झारखण्ड युवा संग के नेता एंव कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Other Latest News

Leave a Comment