कोडरमा : अवैध माइका खदान में धंसी चाल, एक महिला की मौत

कोडरमा थाना अंतर्गत छतरबर वनक्षेत्र में गुरुवार को अवैध रूप से संचालित माईका माइंस में चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नूरजहां, पति- मतला छतरबर निवासी के रूप की गई। इधर घटना की जानकारी के मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि तब तक वहां कोई नहीं मिला।

Other Latest News

Leave a Comment