गेहूं के खेत में अज्ञात कारण से लगी भीषण आग, 4 से 5 बीघा फसल जलकर हुई खाक

रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर कसीहा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग लग गईं। जिसमें चार से पांच बीघा फसल जलकर हुई खाक हो गई। मामला सलोंन कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कसिहा के पास का है। जहां चार से पांच बीघा फसल में गेहूं बोया गया था। जिसमें अज्ञात कारणों से लगभग 1:00 बजे आग लग गई, आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया, गांव वालों की मदद से वह फायर ब्रिगेड की मदद से लगभग 1 घंटे बाद आग काबू पाया गया। जिसमें लगभग पांच बीघा गेहूं के खेत जलकर हुई खाक, जिसमें गजेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान रामपुर कासिहा का तीन बीघा वह सरदार सिंह मास्टर का 10 बिस्सा नरसिंह सिंह बहादुर का 10 बिस्सा बरन तिवारी का 10 बिस्सा जल कर हुआ खाक मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू पाया है।

Other Latest News

Leave a Comment