गोबर की होली : बीएचयू के प्रोफेसर ने खेली गोबर की होली, कहा- शरीर शुद्ध हो गया

रंग, फूल और पानी की होली तो सभी खेलते हैं, लेकिन गोबर की होली शायद ही कोई खेलता हो। यूपी के वाराणसी स्थित बीएचयू के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अकेले गोबर की होली खेलते हुए देखे जा रहे हैं। प्रोफेसर कौशल किशोर गोबर पर लोट रहे हैं और अपने शरीर पर उसे रगड़ रहे हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि गाय के गोबर की होली अद्भूद है। भारत के गावों में पहले इसी तरह से होली खेली जाती थी। इस गाय के गोबर से होली खेलने से शरीर शुद्ध होता है। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Other Latest News

Leave a Comment