चिड़का धाम काँवरिया पथ पर सावन महिने में शराब दुकान बंद करने तथा तालगडिया मोड़ (NH-32) में स्पीड ब्रेकर देने को लेकर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय मिले जिला उपायुक्त से

रिपोर्ट : विवेक कुमार

सावन के पवित्र माह तक प्रत्येक रविवार को काँवरिया पथ दामोदर नदी से चास रोड़ तक पड़ने वाली शराब की दुकानों को बंद रखा जाय, ताकि सूचिता बनी रहे। तालगड़िया मोड़ चौक (NH-32) दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। इसमें ट्रेफिक पुलिस तथा ट्रेफिक लाईट नहीं होने के कारण धनबाद से आनी वाली तथा बोकारो से धनबाद की ओर जाने वाली तेज गाड़ियों के कारण अकसर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इन सारी बातों को लेकर सांसद प्रतिनिधि अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त से मिले।

यह भी पढ़ें : Dheeraj Kumar Passes Away : टीवी इंडस्ट्री ने खोया एक सितारा! अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में निधन

Other Latest News

Leave a Comment