डीएम व एसपी द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिवमंदिरों का किया गया निरीक्षण

रायबरेली : हरचंदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सदर क्षेत्रांतर्गत प्राचीन जगमोहनेश्वर मन्दिर चंदापुर व आस्तीक मंदिर परिसर लालूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा, पार्किंग, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना भी की गई।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लाल प्रोग्राम स्थित आस्तिक मंदिर में निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मन्दिर परिसर व उसके आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था, पार्किंग, प्रकाश, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Other Latest News

Leave a Comment