बोकारो थर्मल : कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल में एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण हुआ संपन्न

रिपोर्ट : भुवनेश्वर प्रजापति

कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि फादर शेयजू एस. जे. तथा विद्यालय के प्रधानाचार्या सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी.के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । मुख्य अतिथि सह व्यक्ता ने “An unexamined life is not worth living” यानि “जीवन के जाँचे बिना जीने का कोई अर्थ नहीं” जैसे विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए समग्र विकास जैसे- मानसिक, अध्‌यात्मिक, नैतिक सामाजिक, रचनात्मक विकास के साथ-साथ समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के प्रति सोच और विचार में परिवर्तन लाने तथा बच्चों के साथ-साथ खुद को समझने और समस्याओं से कैसे निजात पाया जा सकता है उस पर चर्चा की । उन्होंने शिक्षकों से अनुकूलनीय, विचारशील, भरोसेमंद, आशावादी और संसाधन जैसे माध्यम विद्यार्थी के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित कर जीवन शैली को परिवर्तन करके शिक्षा के साथ सामाजिक विकास करने की प्रेरणा दी। अंत में शिक्षक अमित अनुरंजन लकड़ा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । मौके पर मरियम खेस, धनंजय कुमार, मरियम खलखो, अर्चना डीन, अरुणा बाला, विश्वनाथ, नीलम पांडेय, गायत्री कर, बिनोद हंसदा, सोरनाली गुहा, राखी सिन्हा, मोनिका कर्मकार, लतीमा खलको, पूनम मरांडी, जी रमा, नंदिनी कुमारी, सुष्मिता पूर्ति और सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment