रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
इसी कड़ी में बोकारो थर्मल दामोदर घाटी निगम में एआरसी एएमसी सहित ठेका में कार्यरत सैकड़ों मजदूर हाथों में झंडा लिए मजदूर एकता जिंदाबाद, मजदूर दिवस अमर रहे, मजदूर एकता करे पुकार इंकलाब जिंदा बाद के नारों के साथ सैकड़ों की संख्या में प्लांट के मुख्य द्वार से विशाल रैली निकाली जो अस्पताल मोड़, झारखण्ड चौक, थाना चौक स्टेशन मोड़ होते हुए मुख्य गेट के समक्ष पहुंच कर गगन भेदी नारों के साथ समाप्त की गई। इस अवसर पर टी राजीव, संतोष सिंह, बिनोद ठाकुर, मालती देवी, सुमित्रा देवी, मनोज रजक, राजकुमार, हबीब अंसारी, मो अलीमुद्दीन, प्रकाश कुमार, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष जुलूस में शामिल थे।











