रिपोर्ट : पवन पाटीदार
झिरी गांव के निवासी शिक्षक जसवंत चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी पहल की शुरुआत की। उन्होंने एकीकृत शासकीय हाई स्कूल निपानिया तुला में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। शिक्षक जसवंत चौहान ने कहा कि अगर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाकर उसे पालने का संकल्प लें तो पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो सकता है, साथ ही आज मनुष्य विभिन्न प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं से बच सकता है। उन्होंने कहा कि आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। जबकि बिना वृक्षों के हमारा कोई अस्तित्व नहीं है । सभी को वृक्षारोपण करते हुए इनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।


शिक्षक महेश नागर प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी शुभ अवसरों पर पौधा लगाने की अपील की, साथ ही कहा कि प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हम सब पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि लगातार हरे भरे जंगलों की कटाई हो रही है। गर्मी में हमने देखा कि बहुत अधिक तेज गर्मी थी। हमारे आसपास के वातावरण में अगर वृक्ष रहेंगे, तो तापमान भी कम रहेगा और हमें पर्यावरण साफ और स्वच्छ मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस विभाग से संतोष मैडलोई, जितेंद्र भिलाला, प्राचार्य महेश नागर, जसवंत जी चौहान, मोहन नागर, पवन पाटीदार, भ्याना राजेश बैरागी, कमल तोमर, धीरज तोमर, गोपाल कुशवाह, पवन पंवार, निशिगंधा, देवकरण गढ़वाल, ललित नागर, फूल सिंह, अहीरवाल जितेंद्र नागर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।










