सपा कार्यालय में सोमवार को पहुंचेंगे महिला सभा की प्रदेश महासचिव “जूही सिंह”

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य

रायबरेली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी में कई नए पदाधिकारी को विभिन्न पदो से मनोनीत किया है और एक नई रणनीति तैयार की है। जिससे भाजपा सरकार को उनकी कार्यशैली का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके । इस रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में मनोनीत किए गए पदाधिकारी अपने अपने जनपदों में पहुंचकर अपना दमखम दिखाएंगे और कार्यकर्ताओं में उत्साह तथा जोश भरने का काम करेंगे। वही अपना दमखम दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता व वरिष्ठ सपा नेत्री प्रियंका सिंह जूही को समाजवादी पार्टी ने महिला सभा के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है। जिसको लेकर जूही सिंह रायबरेली में 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को समय करीब 1:00 बजे जनपद के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अपने काफिले के साथ पहुंचेंगी। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी जगह-जगह पर उनका पुष्प कुछ देकर स्वागत करेगी वही पार्टी कार्यालय में भी जिला अध्यक्ष की अगुवाई में स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी महा सचिव द्वारा वार्ता की जाएगी। इस दौरान महिला सभा के प्रदेश महासचिव जूही सिंह मीडिया कर्मियों से भी रूबरू होंगी, सपा पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने व कार्यकर्ताओं ने बताया कि। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने की कवायद में लगी हुई है और भाजपा को मात देने के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है, क्योंकि सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी के बहुमत है और विधायक भी हैं।

Other Latest News

Leave a Comment