सहारनपुर में इमरान मसूद के खिलाफ तेली समाज का विरोध तेज, इमरान मसूद के बहिष्कार का ऐलान

सहारनपुर में तेली समाज ने सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज बेहट रोड स्थित एक पैलेस में तेली बिरादरी की आपात बैठक हुई। बैठक में विधायक आशु मलिक को लेकर सांसद की टिप्पणी का विरोध किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि इमरान मसूद की वर्तमान स्थिति में तेली समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अब विधायक आशु मलिक की जगह शाहनवाज खान को देहात सीट से उतारने की योजना बना रहे हैं। समाज के लोगों ने इसे पिछड़े वर्ग का अपमान बताया।

उन्होंने कहा कि अब मसूद की मनमानी नहीं चलेगी। बैठक में काजी परिवार पर भी तेली समाज के शोषण का आरोप लगा।समाज के लोगों ने एकजुट होकर इमरान मसूद का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में तेली बिरादरी सांसद को उनकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराएगी। बैठक में पिछड़े वर्ग के लोगों ने भी अपना समर्थन जताया।

Other Latest News

Leave a Comment