स्कूल वैन ड्राइवर ने किया छात्रा से दुराचार, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

  • कक्षा 3 की बच्ची को घर छोड़ने के दौरान करता था छेड़छाड़

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान और दंग रह गए, यहां अभिभावक अपने बच्चों को जिन निजी स्कूल व उसे स्कूल के वाहन चालक को लाने ले जाने के लिए सौंपती है। उसी वैन के ड्राइवर ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की और स्कूल से घर छोड़ने के दौरान जब वैन में बच्ची अकेली होती थी, तब ड्राइवर उसके साथ छेड़छाड़ करता था और एक दिन मौका पाकर दुराचार की घटना भी हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। तीन दिन तक यह सिलसिला चलता रहा। बाद में पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर महाराजगंज, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी स्कूल वैन में सभी बच्चों को छोड़ने के बाद, पीड़िता बच्ची को सबसे आखिर में घर छोड़ता था और इस दौरान वह उसके साथ गलत हरकतें करता था। दुष्कर्म किए जाने के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment