रिपोर्ट : पवन पाटीदार
सारंगपुर विधानसभा के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री डॉक्टर गौतम टेटवाल ने रविवार को शासकीय एकीकृत हाइ स्कूल पांदा में आसपास के गांव से पढ़ाई के लिए आने वाले 33 छात्रों को सायकिलें वितरित की।


उसके बाद ग्राम पंचायत पांदा के बावली गांव “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत् ग्राम पंचायत सरपंच दीपसिंह सोनगरा की निगरानी में 700 पौधे लगाए गए, साथ ही देखरेख हेतु वचन दिलवाया।

कार्यक्रम में जिलामंत्री कैलाश चंद नागर, निर्मल कुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष गिरवर भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष महेश पुष्पद, सरपंच दुर्गाप्रसाद नागर मण्डल महामंत्री कमल तंवर, मंडल उपाध्यक्ष रामबाबू आर्य, आईटी सेल प्रभारी अखिलेश शर्मा, लखन यादव, पवन यादव, राकेश पाटीदार, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।