बहादुरपुर के निकट एनएच 23 पर दर्दनाक हादसा : पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर से घायल

कसमार प्रखंड के कमलापुर के रहने वाले थे मृतक, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया एनएच

बहादुरपुर-जैनामोड़ मुख्य पथ (एनएच-23) पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बड़कावन के समीप सब्जी लदे एक पिकअप वैन की चपेट में आने से कसमार प्रखंड के कमलापुर निवासी चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, बोकारो ले जाया गया है।

बताया जाता है कि परिवार के तीनों सदस्य जिउतिया परब मनाकर सुबह बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश में एनएच-23 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

Other Latest News

Leave a Comment