मामला बागपत जनपद के तिलवाड़ा गाँव का है जहा महिला की बेरहमी से कत्ल कर दी गयी । हत्यारे ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट। ग्रामीणों ने किया हत्यारे को पकड़ने का प्रयास, लेकिन भागने मे कामयाब रहा हत्यारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्ज़े मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये। स्वयं साहयता समूह से भी जुड़ी थी मर्तका महिला शोभा।
