लोजपा (आर) ने पंकज पांडेय को गोमिया विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया

झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो में प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किया है। इधर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए पंकज कुमार पांडेय को पार्टी की ओर से प्रभारी नियुक्त किया गया है। लोजपा (आर) की ओर से श्री पांडेय को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद मजदूर नेता अनिल सिंह, प्रतिश कुमार, रोशन तिवारी, रणजीत तिवारी, गोपाल तिवारी, रोशन कुमार, मो0 अफजल, संतोष सिंह, अमर निषाद, मनोज कुमार ने खुशी जाहिर की है। श्री पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी की ओर से मुझे जो दायित्व सौपा गया है, उसका निर्वहन में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूंगा। झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं गोमिया विस क्षेत्र से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के डॉ लंबोदर महतो की जीत सुनिश्चित होगी।

Other Latest News

Leave a Comment