गोमिया विधानसभा के सबसे मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव ने किया नामांकन दाखिल

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

गोमिया विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सबसे मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी माने जाने वाले चितरंजन साव ने अपना नामांकन प्रपत्र बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इससे पहले प्रत्याशी श्री साव भारी भीड़ और गाड़ियों के काफिले के अलावे ढोल नगाड़ो के साथ होसिर से तेनुघाट मुख्यालय तक भव्य शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन उपरांत तेनुघाट मे ही डैम की तलहट्टी में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगो की अपार भीड़ देखने को मिली। मिडिया द्वारा पूछे गए चुनावी मुददो को लेकर वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि बेरमो को जिला बनाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी,बिजली,शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि की गंभीर समस्या है।

कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो सर्वप्रथम इन सभी ज्वलन्त मुद्दों को दूर करने का प्रयास करेंगे। बहरहाल यह निर्दलीय प्रत्याशी सभी बड़े नेताओं के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। श्री साव के चुनावी रण में उतरने से दिग्गज प्रत्याशियों के पेशानी पर बल पड़ना स्वाभाविक है।

Other Latest News

Leave a Comment