News Nation Bharat
देश - विदेश

भाई ने किया अपनी ही बहन को प्रेग्नेंट, 5वें बच्चे की बनी मां, गले लगकर कराया फोटोशूट, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट

दुनिया में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। जब-जब दोनों में से किसी एक पर भी मुसीबत आती है तो दूसरा उसके साथ हर कदम पर खड़ा रहता है। परंतु एक आज एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की आखिर इसमें सही कौन है और गलत कौन? दरअसल एक बहन ने अपने ही भाई के पांचवे बच्चे को जन्म दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई?

पांचवें बच्चे से पूरा किया परिवार

जानकारी के अनुसार यह अजीबो-गरीब मामला अमेरिका के वॉशिंगटन से सामने आया है। जहां एक बहन ने अपने भाई की खुशी की खातिर उसके पांचवे बच्चे को जन्म दिया है। बहन पहले से शादीशुदा हैं और उसके तीन बच्चें भी हैं। बता दें कि भाई शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। हालांकि भाई की पांचवें बच्चे की भी चाहत थी। उसका मानना था कि मेरे पांचवें बच्चे के आने पर ही परिवार पूरा होगा। लेकिन उसकी पत्नी मां नहीं बन पा रही थी। कपल ने बहुत प्रयास किया लेकिन वे फेल हो गए। इसके बाद बहन मदद को आगे आई और भाई के पांचवें बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग की।

अपनी कोख में बच्चे को पाला

बता दें कि महिला अपने भाई और भाभी के 5वें बच्चे के लिए एक सरोगेट मदर बनी। इस प्रक्रिया में अंडाणु और शुक्राणु उसके भैया भाभी के ही थे लेकिन उसने इसको अपनी कोख में रखा और उस बच्चे को पाला है। आमतौर पर सरोगेसी (किराए की कोख) में किसी अंजान महिला को चुना जाता है, परंतु इस मामले में एक बहन ही अपनी भाई की खातिर सरोगेट मदर बन गई।

ननद ने की भाभी की मदद

जानकारी के अनुसार बहन का नाम हिल्दे पेरिंगर है और उसकी उम्र 27 वर्ष है। हिल्दे पेरिंगर के भाई इवान शेली 35 के हैं जबकि उनकी बीवी केल्सेय 33 वर्ष की है। हिल्दे की भाभी को कुछ मेडिकल समस्या है, जिसके कारण वह 5वीं बार मां नहीं बन पा रही थी। इसी कारण से एक ननद अपनी भाभी की मदद को आगे आ गई। वैसे महिला की प्रेग्नेंसी में जितना भी खर्चा हुआ है वह उसके भाई ने ही उठाया है। बताया जा रहा है कि कपल बीते साल से ही अपने पांचवें बच्चे के लिए कोशिश कर रहा था। जब उन्हें नेचुरल तरीके से सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मेडिकल साइंस का सहारा लिया। शख्स की बहन ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया तो घर में खुशी का माहौल उमड़ पड़ा।

Related posts

Republic Day 2024 Updates : राष्ट्रपति मुर्मू ने दी तिरंगे को सलामी, पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर मौजूद

Manisha Kumari

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जिओ, एयरटेल और वीआई ने किया रिचार्ज प्लान महंगा, बीएसएनल के आए अच्छे दिन

News Desk

Kuwait Fire : कुवैत से कोच्चि पहुंचे 31 मृत भारतीयों के शव, एयरपोर्ट पर तमाम राजनेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

News Desk

Leave a Comment