News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : अतिक्रमण पर चला प्रसाशन का पीला बुलडोजर, अब इन मकानों और दुकानों की बारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा कान्ह नदी किनारे, चंद्रभागा हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से निर्मित तीन दुकानों की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें तोड़ने के निर्देश दिए गए।

यह कदम अवैध निर्माणों पर सख्त नियंत्रण और शहर के नियोजित विकास को सुनिश्चित करने की प्रशासनिक नीति के तहत उठाया गया।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की रिमूवल टीम ने कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर स्थित बावड़ी को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों ने बावड़ी पर स्लैब डालकर अवैध कब्जा कर लिया था, जिसे निगम की टीम ने हटवाया और बावड़ी को मूल स्वरूप में बहाल किया।

लगातार जारी है कार्रवाई

मध्यप्रदेश के इंदौर में यातायात सुधार के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों, फुटपाथ आदि पर सामग्री रख अथवा अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिये जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि अमले के संयुक्त दल गठित किये है। इन दलों द्वारा उक्त कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात तथा पुलिस बल एवं निगम की रिमूवल टीम द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु झोन क्रमांक 7 के अंतर्गत स्कीम नम्बर-54 पंचामृत से मेघदूत गार्डन के सामने क्षेत्र तक संयुक्त कार्रवाई की गई। इसके तहत 10 से 15 फुटपाथ के अतिक्रमण व टीन शेड हटाये गये। साथ ही 4 ठेले भी जप्त किए गए। उक्त कार्यवाही में एसडीएम कल्याणी पांडे एवं जोनल अधिकारी अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे। रिमूवल की टीम व यातायात बल द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया गया। उक्त कार्यवाही में दो हजार रुपये की चलानी कार्यवाही भी की गई।

मध्यप्रदेश के इंदौर में यातायात सुधार के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों, फुटपाथ आदि पर सामग्री रख अथवा अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी के तहत शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। उक्त कार्रवाई जोन 15 के अंतर्गत नरेंद्र तिवारी मार्ग चारु मेडिकल से लेकर श्रीजी ज्यूस सेंटर तक की गई।

Related posts

अरमो पंचायत मे चलाया गया जन जागरण अभियान

News Desk

नगरपालिका बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमीन में बैठकर किया हंगामा, लगाए आरोप

News Desk

जेएमएम फुसरो नगर द्वारा न्याय यात्रा निकाला गया

Manisha Kumari

Leave a Comment