News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी का हुआ आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्लॉक संसाधन केंद्र अमावां में बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की एक परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन रिचा सिंह ने किया ने की। कार्यक्रम का व्यवस्थापन एवं संचालन विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव एवं मीना वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में दृष्टिबाधित गायक शबाब अली मौजूद रहे। गोष्ठी में विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की भिन्न-भिन्न प्रकार की शंकाओं का समाधान करते हुए विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाली विभिन्न प्रकार की स्कीमों पर विस्तार से चर्चा किया साथ ही उसके लाभों के बारे में बताया। विशेष शिक्षक मीना वर्मा ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों की यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन शबाब अली ने अपनी गांयकी से उपस्थित अभिभावकों एवं मंत्र मुक्त कर दिया। दिव्यांग बच्चों माही यादव समा बानों पल्ल्वी मिश्रा सभी को भाव विभोर कर दिया। शिक्षा इकाई के द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। बीईओ ऋचा सिंह ने विशेष शिक्षकों से इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करने को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों महज़मीन बानो, सरवन आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस मौके पर ए आरपी रितेश कुमार शिव शंकर श्रीवास्तव अब्दुल मन्नान अपने विशेष शिक्षकों के प्रयासों विशेष सराहना की। ब्लॉक संसाधन केंद्र स्टाफ सन्तोष सारिक, अनवर, सुरेश, आशीष, सौरभ, सत्येंद्र ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related posts

“नशे को ना, जीवन को हाँ” का संदेश लेकर अभिषेक तिवारी बने मास्टर ट्रेनर

PRIYA SINGH

रायबरेली : रोजगार मेला में 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से हुए चयनित

Manisha Kumari

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में धूमधाम से शिक्षक दिवस सम्पन्न

News Desk

Leave a Comment