News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डायल 112 पुलिस की गाड़ी में मानसिक रोगी ने लगाई आग, हुआ धमाका, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मारपीट के मामले में सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने लोगों से मारपीट कर रहे मानसिक विक्षिप्त को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस से अभद्रता करते हुए पुलिस कर्मियों को काफी दूर तक दौड़ा लिया और पुलिस की 2 पहिया गाड़ी में आग लगा दी। जिससे गाड़ी धू धू कर जलने लगी घटना से हड़कंप मच गया और बाइक में लगी आग के बाद इतना बड़ा धमाका हुआ कि लोग सहम गए पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा गांव में मंगलवार को समय करीब 9:00 बजे यहां के रहने वाले मानसिक विक्षिप्त रामकिशोर पुत्र शंभू निवासी उमरा द्वारा लोगों से मारपीट की जा रही थी और एक व्यक्ति पर फरसा लेकर हमला किया और उसका हाथ तोड़ दिया। इसी मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के फूलचंद्र व रामकिशोर ने मामले की रोकथाम की कोशिश की लेकिन,मानसिक विक्षिप्त ने पहले, तो पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया और बाद में,बगल में रखी पन्नियों से डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर रखकर उसमें आग लगा दी, घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते दो पहिया वाहन आज का गोला बन गई और इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास के लोग सहम गए और कई घर भी उसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस ने आरोपी रामकिशोर को में फरसा के साथ गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर कार्रवाई में की स्थानीय निवासी मुरली मनोहर गुप्ता का कहना है, कि यह आए दिन लोगों के साथ मारपीट करता है। जिसने आज इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी अभियुक्त रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related posts

LUCC सोसायटी नामक चिट फंड कंपनी ने 22 हजार ग्राहकों के करीब 50 करोड़ रुपये लेकर हुई फरार

Manisha Kumari

सरकारी विद्यालय में एमडीएम बनाते समय हुआ हादसा, एक महिला घायल

Manisha Kumari

Jharkhand New CM Champai Soren: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के सीएम पद की शपथ

Manisha Kumari

Leave a Comment