थाना एमआईजी क्षेत्र मे रात्रि के मध्य रात्रि में हुई घटना के आरोपीयान को त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अंदर पकडा गया

इन्दौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के द्वारा शहर में हो रहे गुण्डागर्दी व आपराधिक प्रवृति के बदमाश पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया। इसी तारत्म्य में एडिशनल सी.पी कानुन व्यवस्था अमित सिंह, डीसीपी जोन 02 अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र रावत के द्वारा भी शरीर संबंधी आरोपीयान के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी इंचार्ज उनि राहुल डाबर इन्दौर को दिनाँक 24.02.2025 को नेहरुनगर राष्ट्रीय मटन के पास गली में इन्दौर पर फरियादी दीपक पिता मुकेश कौशल पर हुये प्राणघातक हमले के सम्बन्ध में थाना एमआईजी पर पंजीबध्द अपराध किया गया। उक्त अपराध में 1. विशाल पिता मेहरवान सिंह चौहान उम्र 24 साल नि- 147 मोतीलाल की चाल इन्दौर 2. भारत पिता देवीलाल तिलवे उम्र 34 साल नि- 141 मोतीलाल की चाल इन्दौर 3. दीपक पिता प्रकाश जाटव उम्र 27 साल नि- 16/1 नेहरू नगर इन्दौर 4. फरमान पिता इकबाल शेख उम्र 26 साल नि- 114/1 नेहरू नगर इन्दौर 5. वतन पिता सलीम शेख उम्र 28 साल नि- 140 पाटनीपुरा जीर्णमाता मंदिर के पास इन्दौर 6. रूपेन्द्र पिता बलीराम वर्मा उम्र 34 साल नि- 120/1 मोतीलाल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर को थाना एमआईजी के पुलिस टीम के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन करते हुये अपराध घटित होने के 24 घण्टे के अंदर पकडा गया।

उक्त सराहनीय कार्य को करने मे निरीक्षक आर.डी कानवा थाना प्रभारी परदेशीपुरा, उनि राहुल डाबर, सउनि शेखर पंवार, प्र.आर. 1673 शिवकुमार यादव, प्र.आर.3352 राजू दवाने, आरक्षक 2138 रविन्द्र कुमार, आरक्षक 3887 सोनू पाण्डे थाना परदेशीपुरा पुलिस टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Other Latest News

Leave a Comment