News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : कांग्रेस छोङ ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हुए दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : नासिफ खान

ऑल इंडिया मजलिस एतिहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी ने इंदौर में बैठक कर इंदौर उज्जैन संभाग में जिलों के अध्यक्ष महामंत्री की नियुक्ति कर संभाग में अपनी दस्तक दी। ऑल इंडिया मजलिस से तिहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर असलम खान ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑल इंडिया मजलीश एतिहादुल मुस्लिमीन की मध्य प्रदेश कोर कमेटी की बैठक कर संभाग में प्रत्येक जिलों के अंदर अध्यक्ष महामंत्री की नियुक्ति कर अपनी पार्टी का आगाज किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरोज आजम कांग्रेस के आगरा जिला के जफर मुल्तानी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में आकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही इंदौर शहर अध्यक्ष पद पर शेख शहजाद और इंदौर जिला अध्यक्ष के रूप में आरिफ पटेल सेठ को नियुक्त किया गया। इंदौर शहर में प्रत्येक वार्डों में भी कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां प्रदान की गई। मध्य प्रदेश कोर कमेटी के जबलपुर के सरफराज खान साहब भोपाल से ताहिर अनवर साहब खंडवा से उमर खान साहब सेंधवा से हारून शेरी और सभी संभाग के जिलों के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।

Related posts

राजघाट के साई नदी पर कड़ी सुरक्षा में विसर्जित हुई शहर की दर्जनों मूर्तियां

Manisha Kumari

एआरटीओ प्रवर्तन प्राइवेट वाहनो को जबरन चुनाव में लगा रहे गाड़ी

Manisha Kumari

योग्य लाभुकों का अबुवा आवास से नाम हटाए जाने पर मुखिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Manisha Kumari

Leave a Comment