उपायुक्त ने हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टॉल का किया उद्घाटन

धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा समाहरणालय परिसर में लगाए गए हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से इस होली में हर्बल गुलाल एवं अबीर का उपयोग करने की अपील की है। डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन ने बताया कि सरकार के जेएसएलपीएस पलाश ब्रांड से जुड़ी दीदियों की ओर से पलाश के फूल, सिंद्धार फूल, गुलाबी बीटरूट, हल्दी, पालक, एवं अरारोट पाउडर से अबीर बनाये गये हैं। ये गुलाल मंगलवार से जेएसएलपीएस के प्रखंड एवं जिला कार्यालय के साथ ही हाट बाजारों में स्टॉल लगाकर बेचा जायेगा। एक पैकेट की कीमत मात्र 30 रुपये है।

मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, बीपीओ कृष्णा कुमार प्रामाणिक, बीपीओ नवीन कुमार, जिला प्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार, दीदी डॉली सिंह, माधुरी देवी, भारती कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें।

Other Latest News

Leave a Comment