News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

ससुराल आए युवक की हुई धारधार हथियार से हत्या, घटना का रहस्य बरकरार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में रामनवमी पर ससुराल आए एक युवक की हत्या कर दी गई। आज सुबह उसका शव एक खेत में मिला तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह व एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि युवक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।

जानकारी अनुसार बता दें कि थाना शिवगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मालिन का पुरवा गांव का है। जहां पर महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गरीब का पुरवा गांव का रहने वाला युवक अपने परिवार के साथ रामनवमी के दिन अपनी ससुराल आया हुआ था। बताते हैं कि भंडारा खाकर वह घर की तरफ खेत के रास्ते जा रहा था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो युवक का शव एक खेत में मिला। युवक के शरीर पर घाव के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मनीष सैनी है। यह महाराजगंज के रहने वाले हैं। यह अपने ससुराल मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ में आए हुए थे। रात में वह भंडारे में शामिल होने के लिए निकला था। जब वह वापस नहीं आये तो सुबह इनका शव खेत में मिला। पंचायत नामा की कार्रवाई करके शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिवार जनों से तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर लिया जाएगा और घटना का शीध्र ही अनावरण किया जाएगा लेकिन अभी तक घटना का रहस्य बरकरार है कि आखिर किन कारणों से हत्या हुई हैं।

Related posts

AJSU सुप्रिमो सुदेश महतो ने किया नामांकन, हिमंता बिस्वा सरमा रहे मौजूद

Manisha Kumari

रायबरेली : दीवानी न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Manisha Kumari

मामूली सी कहासुनी के बाद दबंगों ने लाठी डंडों से एक युवक की पीट पीटकर की हत्या

News Desk

Leave a Comment