News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

साइबर व सर्विलांस पुलिस ने अरबों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 4 शातिर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509
  • मास्टरमाइंड दुर्गेश पांडे के साथ तीन ओर गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ दिया है, जो ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए का खेल कर जाते थे और उन आमजनों को चंद रुपए देकर बड़ा स्कैम किया जाता था। यहां साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ कर चार शातिर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। यह युवाओं का गिरोह फर्जी दस्तावेजों और लालच के जरिए लोगों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के डीह थानाक्षेत्र से साइबर थाना और सर्विलांस की संयुक्त टीम साइबर फ्रॉड के एक मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान 9 अप्रैल 2025 को शुभम पाण्डेय नामक व्यक्ति ने थाना डीह में अपने बैंक खाते से फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 11 अप्रैल 2025 को थाना डीह, सर्विलांस और साइबर थाना की संयुक्त टीम ने तकनीकी सहायता से चार अभियुक्तो, जिनमे मुख्य आरोपी दुर्गेश पांडे, जो पहले भी कई मामलों में 3 बार पैसे देकर छूट चुका है। संजय पाण्डेय, सोनू पाण्डेय उर्फ योगेंद्र पाण्डेय और दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी रायबरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह आसपास के लोगों को लालच देकर उनके नाम पर फर्जी एटीएम कार्ड बैंक खाते खुलवाता था। ये लोग खातों से जुड़े एटीएम कार्ड और पासबुक अपने पास रखते थे। साइबर फ्रॉड का पैसा इन खातों में आने पर ये अलग-अलग एटीएम से नकदी निकालते और अपने गैंग के सरगना के खाते में सीडीएमए मशीन के जरिए पैसा ट्रांसफर करते थे।बाकी रकम आपस में बांट लेते थे। गिरोह का संजय पांडे ने खुलासा किया कि वह 2018 में दुबई गया था, जहां उसकी मुलाकात रहीम नामक व्यक्ति से हुई। रहीम ने उसे इस साइबर फ्रॉड के धंधे में शामिल किया। संजय ने बताया कि उसने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर गैंग के खातों में ट्रांसफर किए हैं।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3,27,590 रुपये की नकदी, 4 फर्जी आधार कार्ड, 9 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 1 प्रीपेड कार्ड, 3 बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। रायबरेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लालच या अनजान लिंक पर भरोसा न करें और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें।

Related posts

सरकार नहीं निभा रही अपना वादा, प्रदेश के 9,300 युवा जन सेवा मित्र हुए बेरोजगार, भोपाल में बैठे धरने पर

Manisha Kumari

इनमोसा ने ढ़ोरी के नए महाप्रबंधक का किया स्वागत

News Desk

राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर धनबाद जिला 20 सूत्री समिति द्वारा तैयारी हेतु बैठक संपन्न : ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह

Manisha Kumari

Leave a Comment