News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल : मृतक मजदूर के परिवार को (4,50000) चार लाख पचास हजार का चेक सौंपा गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित गोबिंदपुर “बी” पंचायत जरवा बस्ती में मृतक मजदूर अशोक भुईयां के परिवार रूपा देवी के हाथों में मुआवजा के चार लाख पचास हजार रुपये का चेक स्थानीय थाना के प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सौंपा। उस दौरान थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह, भागीरथ महतो स्थानीय मुखिया चंद्रदेव घांसी, सी पंचायत के मुखिया बिकास सिंह, मुखिया पति विस्थापित नेता प्रफुल ठाकुर, मंजूर आलम के अलावा के आर कंस्ट्रक्शन के लोग शामिल थे।

बताते चलें कि पिछले दिनों डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में के आर कंस्ट्रक्शन में कार्यरत 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुईयां की मृत्यु प्लांट के अंदर हो गई थी, मुआवजे को लेकर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा मजदूर के शव को प्लांट के मुख्य द्वार पर रखकर आंदोलन किए थे, जिसमें भाजपा के वरीय नेता भरत यादव, श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, भाजपा नेत्री सीमा देवी एवं कांग्रेस के प्रमोद सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

Related posts

सीएम ग्रिड योजना का महापौर ने भूमि पूजन कर किया कार्यों का शुभारम्भ

News Desk

मतगणना को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ समेत विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की

Manisha Kumari

चैत्र नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा मंडप में उमड़ी भक्तों की भीड़

Manisha Kumari

Leave a Comment