रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकडेमी में बंगाली नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम गणेश- लक्ष्मी वंदना किया गया । विधालय प्राचार्य तापस बनर्जी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को हार्दिक शुभकामना दिए एवं सभी को बताएं कि आप सभी का जीवन पलास के फूलों की तरह खिले एवं सकारात्मकता से जगमगाएं। उनहोने सभी की सफलता, खुशी, समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्राथना किए। नव वर्ष के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ठ व्यंजन बनाकर एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। विद्यालयम में एक त्योहार का माहौल बना हुआ था। इस बंगाली नव वर्ष को सफल बनाने में उप प्राचार्य देवशीष मुखर्जी, विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओ में झुमा दत्ता, कौशल झा, संजय दत्ता, चंदन पासवान, स्वाशत रंजन कर, अनिल सिंह, सुमन सिंह, कविता दत्ता, डोली प्रसाद, रंजीत घोष, मुनमुन सेन, सम्प्रीता विश्वास, कुलजीत कौर, रेशमी अंकुर, प्रभाकर मिश्रा, शशि गुप्ता, करुणा चंदा, उषा, चेरी अग्रवाल, महक अग्रवाल, देवश्री नाहा, जयंत घटक आदि का सराहनीय योगदान रहा।