News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिला अस्पताल व बछरावां सीएचसी का NHM की निदेशक ने किया निरीक्षण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • सीएचसी व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी

रायबरेली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक और स्वास्थ्य सचिव पिंकी जोयल ने रायबरेली का एक दिवसीय दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और पाई गई कमियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सबसे पहले मिशन निदेशक पिंकी जोयल बछरावां सीएचसी पहुंचीं। उन्होंने वहां विभिन्न वार्डों, प्रयोगशाला और अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ कमियां नजर आईं, जिस पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नवीन चंद्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। बछरावां सीएचसी के निरीक्षण के बाद मिशन निदेशक सीधे जिला अस्पताल पहुंचीं। वहां उन्होंने सबसे पहले खून जांच करने वाली मशीनों के बारे में जानकारी ली और उनकी कार्यप्रणाली को समझा। इसके बाद उन्होंने इंजेक्शन रूम का निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। टेलीमेडिसिन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने मरीजों को दूरस्थ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने की व्यवस्था को देखा।

मिशन निदेशक ने जिला अस्पताल के तीन नंबर वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान मरीजों ने उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आशीष पाठक नामक व्यक्ति से उनकी कुछ झड़प भी हुई। गर्मी के मौसम को देखते हुए मिशन निदेशक ने हिट वेव को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन को पहले ही जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द कूलर और पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को गर्मी से राहत मिल सके। अपने दौरे के अंतिम चरण में मिशन निदेशक पिंकी जोयल ने महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला मरीजों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिशन निदेशक के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि इस निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।

Related posts

गिरिडीह : अंकित तिग्गा का पंजाब एफसी में हुआ चयन

Manisha Kumari

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची धनबाद

Manisha Kumari

महायज्ञ को लेकर मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment