News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

सलोन पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसे चुराने व बंद पड़े मकान से चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत सलोन पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार बता दे की यदि आप एटीएम से पैसा निकालने गये हैं।और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माशीन से नोट गिनने तक की आवाज़ आये और पैसा न निकले तो एटीएम छोड़ने की गलती मत करियेगा। किसी जानकार या गार्ड को बुलाकर उस स्लॉट को देखिये जहाँ से पैसा निकलता है। अगर उसमें कोई फाइबर शीट फँसी दिखे तो तुरंत पुलिस को फ़ोन करिये। क्योंकि आपके साथ एटीएम फ़्रॉड हो चुका है। रायबरेली पुलिस ने ऐसे ही दो बदमाशों को पकड़ा है, जो पैसा निकलने वाले स्लॉट में फाइबर शीट फँसा देते थे। सुनसान इलाके के एटीएम चुनने वाले यह बदमाश पास ही कहीं खड़े होकर देखते थे। ग्राहक जब एटीम पर सारे प्रोसेस करने के बाद भी पैसे वाले स्लॉट से पैसा निकलता न देखते तो यह सोंचकर चले जाते कि मशीन खराब होगी या उसमें पैसा न होगा। उधर ग्राहक जैसे ही एटीम छोड़ता यह बदमाश उसमें घुसकर पेचकश और कटर की मदद से फाइबर शीट में फँसा पैसा निकाल लेते। यह बदमाश पुलिस के हत्थे इत्तेफ़ाक से लग गये। दरअसल सलोन पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोका तो इन लोगों के पास से पेचकश और कटर जैसी संदिग्ध वस्तु हाथ लग गई। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो बदमाशों ने बताया कि वह एटीएम से पैसा चुराते हैं। पुलिस ने इनका इतिहास खांगाला तो प्रतापगढ़ के यह शातिर चोर कई एटीएम से पैसा चुरा चुके थे जिसके सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिये हैं। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी सरोज चौराहा काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़, वसीम पुत्र फजल अहमद निवासी दिलीपपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 4 पायल सफेद धातु एक नाक की कील सहित नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Related posts

पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पिता पुत्री पर किया जानलेवा हमला

Manisha Kumari

महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में भक्तों से मिलने, शाही सवारी पर निकले भोलेनाथ

PRIYA SINGH

सीसीएल प्रबंधन से वार्ता के बाद विस्थापित का कारो आंदोलन स्थगित

Manisha Kumari

Leave a Comment