News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ओवरलोड डंफ़रों से हो रही मौतों को लेकर डीएम से की गईं शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में अवैध रूप से चल रहे लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी,विभागीय अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है। कागजों में खाना पूर्ति करने वाला परिवहन विभाग में तैनात अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते यह सड़कों पर आधे अधूरे नंबर प्लेटों के सहारे दौड़ रहे डंफर मौत बांट रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है और डंफरो आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इनकी वजह से दो दर्जन से अधिक लोगों की अब तक मौतें हो चुकी हैं।

सोमवार को रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थानाक्षेत्र के गंगागंज के रहने वाले मोनू सिंह ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हरचंदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से ओवरलोड डंफ़र चल रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोग घायल हो रहे हैं।और उनकी मौतें हो रही हैं। इन घटनाओं को रोके जाने हेतु स्थानीय थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है और अवैध डंफरो के आवागमन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। यह अवैध रूप से डंफर थाना क्षेत्र के गुरबक्श गंज रोड पर महाराजगंज सहित अन्य रोडो पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक अब तक 24 लोगों की मौतें डंफर के कुचलने की वजह से हो चुकी हैं। मोनू सिंह के मुताबिक दिए गए शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने रूट डायवर्जन किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है और जो नियमों के विपरीत चल रहे हैं उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

भारी सुरक्षा व्यवस्था में दो राष्ट्रीय पार्टियों समेत अन्य दलों के प्रत्याशी करेंगे अपना नामांकन पत्र दाखिल

Manisha Kumari

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंचायत भवन कंजकीरो में एक ग्राम-सभा का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

नप सभागार मे फुसरो बस पड़ाव की हुई नीलामी

News Desk

Leave a Comment