News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दो बाइकों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, दो घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चुराई गांव के पास अयोध्याराज्य मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जानकारी अनुसार पता चला है कि मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद इदरीश अपनी मां नूरजहां, निवासी कोला हैबतपुर मेजरगंज थाना भदोखर को लेकर चंद्रपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी फतेह मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर चुराई गांव की गली से निकलकर अयोध्या राज्यमार्ग पर आया और उसने मोहम्मद मुमताज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मुमताज की मां नूरजहां उम्र 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई हैं और वही मोहम्मद मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं फतेह मोहम्मद भी घायल हो गया सूचना पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा मिल एरिया थाने की पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू करती है।

Related posts

मुस्लिम समाज ने किया कलश यात्रा का जोरदार स्वागत

Manisha Kumari

पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाल व चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, महकमे में मचा हड़कंप 

Manisha Kumari

सड़क हादसे में घायल 3 बाइक सवारों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment