News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के ऊंचाहार थाना में दलित समुदाय के दर्जनों लोगों ने बुधवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि यादव बिरादरी के दबंगों द्वारा बार-बार मारपीट की जा रही है और छेड़छाड़ के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वही क्षेत्रीय दरोगा पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

जानकारी अनुसार बता दें कि पहली घटना 25 मई को व दुसरी घटना 31 मई की रात की है। यहां के रहने वाले रामकिशुन के पुत्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। कुछ लोगों ने डीजे बंद करने की मांग की। विरोध करने पर उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है और मारपीट भी की गई है। पीड़ित परिवार ने 26 मई को ऊंचाहार थाने में मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की निष्क्रियता से आरोपियों ने 31 मई को फिर हमला कर दिया। वे घर में घुसे और महिलाओं व बच्चों को लाठी-डंडों से पीटा। घर का सामान भी तोड़ दिया।

दोनों मामले मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। वही क्षेत्रीय दरोगा विरोधी से साठगांठ कर रखा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे जहां भी मिलते हैं, मारपीट करते हैं। परिवार भयभीत है और गांव छोड़ने को मजबूर है। गांव की महिलाएं और बच्चे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

इसी बात से नाराज़ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है। उनकी मांग है कि दबंग जाति विशेष के लोगों पर प्रभावी कार्रवाई कर की जाए। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों दलितों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने में राम किशुन, राम रतन, अखिलेश, मनीषा देवी, गुड़िया देवी, राम कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है थाना क्षेत्र में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द ही आरोपियों को पड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सीएचसी अधीक्षक की नासमझी एवं चूक का वीडियो हुआ वायरल

Manisha Kumari

सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के खिलाफ सलोन के सभासदों ने माननीय विधायक अशोक कोरी को ज्ञापन सौंपा

Manisha Kumari

लापता बच्ची का शव सड़ी गली अवस्था में पिछरी धधकीडीह स्थित नहर में हुआ बरामद

News Desk

Leave a Comment