युगदेव माहथा छात्र नेता की अध्यक्षता मे एक प्रेस वार्ता रखी गयी

आज दिनाँक 30/5/25 को युगदेव माहथा छात्र नेता की अध्यक्षता मे एक प्रेस वार्ता रखी, जिसमें कुडमाली भाषा के विषय को स्नातकोत्तर और बीएड मे सामिल करने के लिए 15/07/25 को बिनोद बिहारी महतो जी के समाधि स्थल बी बी एम बलियापुर से लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय तक पैदल यात्रा करेंगे और विश्वविद्यालय कुलपति को बिगत वर्षो से रही छात्रों की मांग ज्ञापन देकर अपनी मांग रखेंगे।

आज के प्रेस वार्ता मे समर्थन के रूप मे आए अभिभावक एंव विभिन्न छात्र संघटन से निमाय महतो ( JBSS), युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय पांडेय, रोहित राय, जावेद अंसारी, अभय मिश्रा, बीपीन कुमार सिंह, मंजेस माहथा, आकाश महतो, अश्विनी महतो, अक्षय प्रजापति, जयराम महतो, लव कुमार, मिथलेश महतो, अजय महतो, राढ़ करम महतो, विक्रम महतो, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, अंजू कुमारी, उमा कुमारी, गीता कुमारी, चंदना कुमारी, सुमति कुमारी, सरिता कुमारी, चंदना कुमारी आदि मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment