News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

थाना परदेशीपुरा पुलिस कि गिरफ्त मे चोरी करने वाले आरोपी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

परदेशीपुरा पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, चोरी करने वाला आरोपी व खरिदार गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 1 सोने का मंगल सूत्र, चांदी के आभूषण, 1 मोबाइल जप्त

इंदौर शहर मे संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, लूट, डकैती करने वाले आरोपियों कि घेराबंदी कर उनकी धरपकड कर उनके विरुध्द सख्त से सख्त प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन 02 हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 02 अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा द्वारा दिये गये है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

फरियादी ने थाना हाजिर आकर बताया था की वह नंदा नगर रोड नंबर 02 पर निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी करता है दिनांक 13.06.2025 को रात्री करीबन 02.30 बजे कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर से सोने का मंगल सूत्र व चांदी के आभूषण तथा मोबाईल फोन चोरी कर ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 277/25 धारा 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। थाना प्रभारी थाना परदेशीपुरा आर.डी.कानवा द्वारा अज्ञात आरोपी की पतरसी हेतु एक पुलिस टीम को लगाया गया । पुलिस टीम व्दारा विवेचना के दौरान घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को देखकर अज्ञात आरोपी के मिले फुटेज के आधार पर उसे ज्ञात किया । जिसमें मुखबिरी सूचना के आधार पर आरोपी प्रिंस महोबिया व उससे माल खरिदने वाले राज यादव को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से चोरी गया मश्रुका एक सोने का मंगल सूत्र, दो जोड चांदी की पायजेप, चार चांदी के कंगन, तीन चांदी की चूडियाँ, एक चांदी की चैन, दो जोड चांदी कि बिछूडी, एक मोबाईल फोन जप्त किया गया । आरोपी प्रिंस अपने माता पिता का इकलौता लडका होकर आटो पार्टस की दुकान पर काम करता था जो की अपना शौक पुरा करने के लिये चोरी करने लगा ।

नाम पता आरोपीगण

  1. प्रिंस पिता श्याम महोबिया उम्र 18 साल निवासी रुसतम का बगीचा इंदौर ( आरोपी 08 वी तक पड़ा एवं आटो पार्टस की दुकान पर कार्य करता है )
  2. राज पिता दीपक यादव उम्र 25 साल निवासी रुसतम का बगीचा इंदौर ( आरोपी11 वी तक पड़ा एवं ढाबा चलाने का कार्य करता है )

जप्त मश्रुका

  1. एक सोने का मंगल सूत्र, दो जोड चांदी की पायजेप, चार चांदी के कंगन, तीन चांदी की चूडियाँ, एक चांदी की चैन, दो जोड चांदी कि बिछूडी, एक मोबाईल फोन
    आपराधिक रिकॉर्ड आरोपी राज यादव
    क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना
    1 174/19 34 आबकारी अधिनियम एमआईजी
    2 100/20 294,323,34,364ए,506 भादवि पलासिया
    3 44/21 8/27 एनडीपीएस एक्ट हीरा नगर
    4 85/21 323,324,327,341,506,34 भादवि हीरा नगर

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.डी.कानवा, प्रधान आरक्षक 567 जिशान एहमद, 919 आशीष कुशवाह, 2787 पृथ्वीराज सिंह, आरक्षक 212 गौरव शर्मा, आरक्षक 3790 दीपक माहौर की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

लखनऊ से रायबरेली पहुची भारत सरकार की वॉटरशेड यात्रा वैन

Manisha Kumari

डिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से युवक ने की सरेराह छेडछाड़

Manisha Kumari

एनएच पर अंडरपास और बकाया मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

Manisha Kumari

Leave a Comment