रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
बोकारो ताप विद्युत केंद्र परियोजना में दामोदर घाटी निगम का स्वर्णिम 78 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संयंत्र परिसर के संगम पार्क में कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व दीनानाथ शर्मा, सहायक नियंत्रक (यां) ने डीवीसी एक्ट -1948 के बनने से पूर्व की पृष्ठभूमि से लेकर निगम की आज की बुलंद स्थिति तक बेहद महत्वपूर्ण जानकारियों पर सिलसिलेवार ढंग से प्रकाश डाला। मंगलदीप के प्रत्येक पलीते में अग्नि प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। राजेश विश्वास, महाप्रबंधक (वि. व रा. प्र. सं.), काली चरण शर्मा उपमहाप्रबंधक (प्रशासन), अखिलेंदु सिंह उपमहाप्रबंधक (यां), नरेश एम मुरस्कर उपमहाप्रबंधक (यां), शिव प्रसाद महापात्रा उपमहाप्रबंधक (सी व आई), डॉ सुमन कुमार झा उपमहाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं), सुरजीत सिंह उपमहाप्रबंधक (वि) आदि द्वारा मंगलदीप प्रज्वलन ने आशा और विकास की नई किरणें बिखेरी। इसके उपरांत प्रातः 10:00 बजे निगम- ध्वज का ध्वजारोहण महाप्रबंधक राजेश विश्वास (वि. व रा. प्र. सं.) के कर कमलों से किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुएं निगम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सामूहिक सहभागिता को लक्ष्य प्राप्ति का आधार बताया। इस यादगार अवसर पर गुब्बारों के कई गुच्छों के समूह को सामूहिक रूप में अनंत आकाश में छोड़ा गया जो डीवीसी के प्रगति के अनंत उपलब्धियों का द्योतक है।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों का समूह कोनार नदी पर बने ओवर ब्रिज के पास पहुंची। स्थापना के 78 वें वर्ष में बने लोगों से सुशोभित टी शर्ट पहने बी टी पी एस की टीम ओवरब्रिज पर अदभुत छठा बिखेर रही थी। वर्षा की रिम-झिम फुहारों के बीच पूरी टीम ने डीवीसी के रफ्तार के प्रतीक “रन फॉर डीवीसी.” में यादगार शिरकत की। वही शाम को ऑफिसर क्लब में डीवीसी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, कार्मेल स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा सीएसआर बोकारो थर्मल के छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को हर्षोल्लास से भर दिया।
साथ ही फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया
सोमवार शाम 04:00 बजे से स्थानीय विवेकानंद क्रीड़ांगन में डीवीसी,बी टी पी एस के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों के टीम की ओर से कप्तानी अभिजीत दुले, उपमहाप्रबंधक (यां) ने की जबकि कर्मचारियों के टीम की कप्तानी की बागडोर ए बी सैमुअल ने संभाली। मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 के साथ बराबरी पर रहीं। मध्यांतर के उपरांत अधिकारियों की टीम ने कर्मचारियों की टीम पर 1-0 से विजय प्राप्त की। अधिकारियों की ओर से एकमात्र गोल राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। राजेश विश्वास, महाप्रबंधक (वि व रा प्र सं) ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित की। उन्होंने इस अवसर पर खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। मैच कमेंट्री की जिम्मेदारी विकास विश्वास एवं राम नारायण राय ने संभाली।