अधिवक्ता अशोक महतो ने आज 22/07/2025 को बोकारो बार एसोशियेशन में महासचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इनके नामांकन में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय ठाकुर और अधिवक्ता अमरलता प्रस्तावक बनी । संजय ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि अशोक सर ने जो बोकारो बार के लिए काम करने का प्रस्ताव दिया है। वास्तव में यह काफी उत्कृष्ट किस्म का है। यह किसी अन्य के लिए सोच से परे है। हमलोग इनके चुने जाने के लिये इन्हें शुभकामनाएं देते हैं और हमलोग अधिक से अधिक इनको वोट मिले इसके लिए एडी चोटी का जोर लगा देगें। वहीं अधिवक्ता अमरलता जीने कहा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए अशोक सर ने जो प्रस्ताव दिया है। महिलाओं के आराम गृह का इनर डेकोरेशन और मातृत्व भत्ता छ महीने के लिए छ हजार प्रतिमाह यह काफी आवश्यक और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है। सभी बहनों को इस पर अवश्य विचार करना चाहिए । इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता जहीर सर ने कहा कि अशोक जी का पूरा मैनिफेस्टो एक उत्कृष्ट और परिपक्व दिमाग की उपज है। हम सभी को इनको जीताने का भरपूर प्रयास करना चाहिए एवं जीतने के बाद इनको भरपूर सहयोग भी मिलना चाहिए, जबकि संतोष जी वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जी के जीत के प्रति काफी आश्वस्त नजर आ रहे थे। महासचिव पद के सबल दावेदार अशोक कुमार महतो ने नामांकन दाखिल करने के बाद एक प्रेस ब्रिफिग में कहा जहां चाह वहाँ राह हम इच्छा रखते हैं। तभी कोई कार्य पूरा कर पाते हैं। यदि बोकारो बार के साथियों ने हमें मौका दिया तो हम काया पलट कर देने का जज्बा रखते हैं।