Raebareli : जिला स्तरीयस्थाई समिति के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक

रायबरेली में पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए शासन के निर्देश पर डीएम एसपी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अस्थाई कार्यालय पेंशनर भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों से सामंजस स्थापित कर, शासन की जनहित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी ससमय उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम के पश्चात प्रेस विज्ञप्ति फोटोग्राफ्स इत्यादि समय से उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे, जनहित के कार्यों का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिला प्रशासन एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों से सामंजस बनाए रखने हेतु ससमय पर आयोजन कर जानकारी दी जाए। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। मौजूद मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने पत्रकारों की समस्याओं सहित जिले की अन्य समस्याओं को लेकर डीएम को अवगत कराया। डीएम ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर निस्तारण के लिए आश्वासन दिया,वही कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों में सवाल किया, लगातार हो रही घटनाओं पर चर्चा की गई। जिस पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

Other Latest News

Leave a Comment