News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Bokaro Thermal : स्मार्ट मीटर के खिलाफ विशाल जुलुश निकालकर डीबीसी के बोकारो थर्मल प्लांट मुख्य गेट में किया प्रदर्शन, सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

आम नागरिक मंच के बैनर तले बोकारो थर्मल वासियों ने बुधवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ रैली निकाली, साथ ही डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट मुख्य गेट समक्ष प्रदर्शन किया। यहां स्मार्ट मीटर हटाने सहित झारखण्ड सरकार की तरह 200 यूनिट बिजली फ्री देने सहित अन्य मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के पश्चात 08 सूत्री मांग पत्र डीबीसी प्रबंधन को सौंपा गया आंदोलन का नेतृत्व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह मंच के संयोजक भरत यादव, जिला परिषद सदस्य, शहजादी बानो एवं गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चन्दना मिश्रा कर रही थी। इस आंदोलन में बोकारो थर्मल कालोनी वासी सहित डीबीसी के सेवा निर्वित कर्मचारी, सप्लाई मजदूर सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उपस्थित होकर आंदोलन का समर्थन किए।

भाजपा के पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष एवं नागरिक मंच के संयोजक भरत यादव ने कहा कि डीबीसी प्रबंधन अगर कालोनियों से स्मार्ट मीटर नहीं हटाती है तो सड़क से सदन तक आंदोलन तेज किया जाएगा, वही मंच का संचालन कर रहे गोबिंदपुर डी पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा ने भी डीबीसी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ सौंपे गए मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वही मंच को जिला परिषद सदस्या शहजादी बानो, नवीन पाठक, श्रवण सिंह, सुषमा कुमारी, रिंकू सिंह, डीबीसी पेंशन धारी यूनियन के अध्यक्ष आर एस पांडे, सहित कई लोगों ने मंच को संबोधित किया, वही आज के इस जन आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी काफी संख्या में थी l

Related posts

धनबाद की सड़कों पर जानवरों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, किशन तांती ने युवाओं के साथ मिलकर किया चक्काजाम

PRIYA SINGH

पार्क स्ट्रीट के पास बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद

News Desk

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया रामचंद्र सिंह को जिताने का संकल्प, बूथ कमेटी गठित

News Desk

Leave a Comment