हिंदी साहित्य परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन, परिषद वेबसाइट का लोकार्पण, पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

अपने महान राष्ट्र के 79 वें स्वाधीनता दिवस के पावन एवं पुनीत अवसर हिंदी साहित्य परिषद कार्यालय “वाणी भवन” के प्रांगण में प्रातः 08:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण परिषद के सचिव दीनानाथ शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, धीरेन्द्र कुमार,संतोष कुमार, बलजीत सिंह, बी एस झा, के एन मिश्रा, श्रीमती छाया सिन्हा सहित काफी संख्या में परिषद के सदस्य और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

इस विशेष अवसर पर विवेकानंद क्रीड़ांगन में हिंदी साहित्य परिषद, बोकारो थर्मल के वेबसाइट का लोकार्पण सुशील कुमार अरजरिया वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान सह मुख्य संरक्षक हिंदी साहित्य परिषद द्वारा किया गया। इस वेबसाइट का विकास, आशुतोष कुमार, बी आई टी मेसरा, पटना द्वारा किया गया है। परिषद के सचिव श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के स्वर्ण जयंती वर्ष में हिंदी साहित्य परिषद, बोकारो थर्मल शाखा द्वारा हिंदी के प्रचार – प्रसार की विशेष कोशिश की गई है। वेबसाइट लिंक इस प्रकार है…….

https://hindi-sahitya-parishad.vercel.app

इस अवसर पर दा घा नि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विवेकानंद क्रीड़ांगन में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्रज बिहारी चौधरी कनिष्ठ अभियंता, शशांक शेखर सहायक प्रबंधक तथा शशि भूषण प्रसाद सहायक ग्रेड I को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। परिषद की उत्कृष्ट सेवा के लिए विजय कुमार वर्मा, पूर्व प्रबंधक (रसायन) को सचिव दीनानाथ शर्मा और उनकी पूरी टीम द्वारा सम्मानित किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment