News Nation Bharat
राज्यझारखंड

श्री राणी सती दादी जी का 50 वाॅ भादो महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य रूप से समापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

श्री राणी सती दादी जी का 50 वाॅ भादो महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य रूप से सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल, मनोज मानकसिया, सुशील गर्ग एवं लाला पोद्दार ने संयुक्त रूप से सभी को धन्यवाद और आभार देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में समाज बंधुओ एंव मारवाड़ी पंचायत कार्यकारणी के तरफ से अहम योगदान देने में मुख्य रूप से मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अशोक जगनानी सचिव विकाश कुमार अग्रवाल, डा रतन केजरीवाल, मुकेश भगेरिया, संजय अग्रवाल, अनुप सुद्रानिया, जय प्रकाश तापड़िया, प्रमोद लाठ, परमेश्वर गोयल, राकेश सिंधानिया, गोपाल टमकोरिया, अरूण केजरीवाल, अनुप अग्रवाल, राजेंद्र जालान, रितेश लोधा, राज केजरीवाल, पंकज कुमार बंसल, षियुष जैन, दीपक खण्डेवाल, विनीता खंडेलवाल, संतोष केडिया, प्रवीण मोदी, नीलम हेलीवाल, नवीन अग्रवाल, अम्बिका हेमका, पप्पू चौधरी, हरी अग्रवाल, धीरेन उपाध्याय, अभिषेक कलबलिया, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप पी पुरिया, गोपेश अग्रवाल, विकास केजरीवाल, दिनेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित खण्डेवाल एंव मारवाड़ी समाज की संस्था मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, मारवाड़ी युवा मंच, राधा रानी ग्रुप, मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, बाल सखा ग्रूप सभी संस्था पदाधिकारीगण एंव मारवाड़ी समाज बंधुगण ने प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले का योगदान अत्यंत ही सराहनीय रहा।

Related posts

बीडीओ ने अतिसंवेदनशील बूथो का औचक निरीक्षण

Manisha Kumari

एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना पर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा, उठाए कई सवाल

Manisha Kumari

Dadai Dubey passes away : झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन

Manisha Kumari

Leave a Comment