News Nation Bharat
राज्यझारखंड

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केंद्र में खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

खेल प्रतियोगिता 2025 दामोदर घाटी निगम के बोकारो ताप विद्युत केंद्र में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 31 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना एवं एक स्वस्थ कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करना था।

इस विशेष अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक राजेश विश्वास, उपमहाप्रबंधक सोमेन मंडल एवं उपमहाप्रबंधक अजय कुमार केश उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं एवं उपविजेताओं को अपने कर-कमलों से पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

आयोजित प्रतियोगिताएं:

कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष एवं महिला कर्मचारियों के लिए कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं फुटबॉल मैच जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
विजेताओं एवं उपविजेताओं की सूची:

कैरम प्रतियोगिता:
महिला वर्ग:
विजेता: छाया कुमारी
उपविजेता: आरती रानी

सिंगल:
विजेता: अकील अजहर
उपविजेता: सुप्रिया चटर्जी

पुरुष डबल:

विजेता: अकील अजहर एवं पवनदेव मिश्रा
उपविजेता: शाहिद इकराम एवं बादल मंडल

शतरंज प्रतियोगिता:

विजेता: सुनील कुमार महापात्र
उपविजेता: बादल मंडल

टेबल टेनिस प्रतियोगिता:

विजेता: राजा दत्त राय
उपविजेता: प्रशांत कुमार

बैडमिंटन प्रतियोगिता:

महिला वर्ग:

विजेता: निशा कुमारी
उपविजेता: आरती रानी

पुरुष सिंगल:

विजेता: सुनील कुमार महापात्र
उपविजेता: एस. ए. अशरफ

पुरुष डबल:

विजेता: अतुल मंडल एवं ज्योति प्रकाश
उपविजेता: सुनील कुमार महापात्र एवं संजय राय

समापन:

महाप्रबंधक राजेश विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क एवं मानसिक विकास का स्रोत हैं।” उन्होंने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर ऐसे आयोजनों की संभावना व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन DVC BTPS के सभी कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो सका।

Related posts

सोनापानी शिव मंदिर की कहानी

News Desk

मंच साझा पर रायबरेली की सियासत गर्म! एक ही मंच पर मनोज संग अदिति, तंज में दिनेश

PRIYA SINGH

राजकुमार राज ने नवनियुक्त स्टील मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मंत्रालय में मुलाकात कर बघाई दिया

News Desk

Leave a Comment