News Nation Bharat
राज्यझारखंड

आदिवासी मूलवासी मंच के द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य करम मिलन समारोह 11 सितंबर को

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

झारखंड के मशहूर कलाकार नितेश कच्छप, पवन राजा समेत कई बड़े कलाकार कार्यक्रम में होंगे शामिल, खोड़ा दल अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने का देंगे संदेश

आदिवासी मूलवासी मंच के बैनर तले आगामी 11 सितंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य करम मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा और रीति-रिवाज को संजोते हुए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रम में झारखंड के मशहूर कलाकार नितेश कच्छप, पवन राजा समेत कई बड़े कलाकार शामिल होंगे। वहीं विभिन्न खोड़ा दल अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के संदेश के साथ प्रस्तुति देंगे। आदिवासी मूलवासी मंच की ओर से मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। जहां बताया गया कि यह आयोजन पूरी तरह से सामाजिक, सांस्कृतिक और जन आधारित होगा, जिसमें आदिवासी-मूलवासी समाज की अस्मिता और पहचान को और मजबूत करने का संकल्प लिया जाएगा।

पदाधिकारी एवं संरक्षक मंडली
अध्यक्ष – रंजीत टोप्पो
मुख्य संरक्षक – रमेश सिंह
संरक्षक – नरेश पहान (कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
संरक्षक – डॉ. कुमार राजा
कार्यकारी अध्यक्ष – सूरज टोप्पो
महासचिव – विक्की करमाली
कोषाध्यक्ष – मोहन तिर्की

पदाधिकारी एवं सदस्यगण – मिथलेश कुमार, अमित मुंडा, सुरेश मिर्धा, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, राधा हेमाराम, नेहा हेमराम, अंजू तिर्की, ज्योति हेमराम, कृति महतो

वहीं आदिवासी मूलवासी मंच की ओर से लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लोगों से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य करम मिलन समारोह को सफल बनाएं और अपनी संस्कृति को बचाने व आगे बढ़ाने में भागीदार बनें।

Related posts

जारंगडीह दुर्गा मंदिर परिसर में यज्ञ समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

राँची : सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने पर लगेगा एक हजार रुपया जुर्माना

PRIYA SINGH

जरांगड़ीह कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी

News Desk

Leave a Comment