राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग एवं बड़ा तालाब छठ घाट सीढ़ी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने शनिवार को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग एवं बड़ा तालाब छठ घाट सीढ़ी निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पहल रांची को एक जनोन्मुखी और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। सांसद महुआ माजी ने कहा, शहर एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। यह कार्य स्थानीय निवासियों को न केवल बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले स्थलों को भी सुदृढ़ करेगा।

शिलान्यास किए गए प्रमुख स्थल इस प्रकार हैँ त्रिशक्ति मंदिर के पास बोरिंग, प्राचीन दुर्गा मंदिर के पास बोरिंग, लक्ष्मी गणेश मंदिर के पास बोरिंग, खडगढा शनि मंदिर के पास बोरिंग, अलकापुरी शिव मंदिर के पास बोरिंग, बाल्मीकि नगर में बोरिंग, मधुकम रोड नंबर 5 देवी मंडप के पास बोरिंग, कैलाश मंदिर, इरगु टोली (साधु उरांव के घर के पास) बोरिंग, पुरानी रांची अखाड़ा का सुंदरीकरण, बड़ा तालाब छठ घाट का सुंदरीकरण एवं सीढ़ी निर्माण, गौशाला ईदगाह में बोरिंग एवं रांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अन्य 6 जगहों पर। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment